सादा जीवन उच्च विचार

राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज

मुरादनगर , गाज़ियाबाद

SCHOOL BUILDING AND PREMISES

Home > Facilities > SCHOOL BUILDING AND PREMISES

School Building And Premises

 

 वर्तमान में विद्यार्थियों की संख्या लगभग 900 है | विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिंदी एवं अँग्रेजी है। विद्यालया में शैक्षणिक सत्र अप्रैल से मार्च तक रहता है।

विद्यालय के सभी कक्ष सीसीटीवी युक्त है । इसमें शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए 25 कक्ष हैं। सभी कक्षाओं की स्थिति ठीक है और विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर एवं पंखों का समुचित प्रबन्ध है । इसमें गैर-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अन्य कमरे हैं। विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिकाओं के लिए अलग कमरें है। विद्यालय में विद्युत एवं जेनरेटर की समुचित व्यवस्था है। विद्यालय में पेयजल का स्रोत RO है । विद्यालय में शौचालय का समुचित प्रबन्ध है । विद्यालय प्रांगण में ही खेलकूद का प्रबंध है । विद्यालय में एक पुस्तकालय है | इस पुस्तकालय में 1000 से भी अधिक पुस्तकें हैं। दिव्याङ्ग बच्चों के लिए कक्षाओं तक पहुंचने के लिए विद्यालय में रैंप की व्यवस्था है। विद्यालय में शिक्षण और सीखने के उद्देश्य से 15 कंप्यूटर हैं और सभी काम कर रहे हैं। विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था रहती है।

विद्यालय में प्रधानाचार्य कार्यालया एवं लिपिक कार्यालय भी हैं |

समय समय पर सम्पूर्ण विद्यालय का आधुनिकीकरण किया जाता रहा है | समस्त विद्यालय स्टाफ, छात्र एवं विद्यार्थी OFIC मुरदनगर को शिखर पर पहुचानें में निरन्तर प्रयासरत हैं |