सादा जीवन उच्च विचार

राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज

मुरादनगर , गाज़ियाबाद

Message from Manager

Home > About Us > Message from Manager

Message from Manager

Manager - Sheeshpal Singhहम सभी विद्यालय परिवार का पूर्ण प्रयास रहेगा कि विद्यालय के अंदर छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाए| मैं अपनी तरफ से सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं विद्यालय का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ विकास करने का अथक प्रयास करूंगा| इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई एवं अनुशासन को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास करूंगा | अतः मैं क्षेत्रवासियों से भी इस विद्यालय के संपूर्ण विकास एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करूंगा तथा अपने विद्यालय प्रबंध समिति, सभी अध्यापक एवं समस्त कर्मचारियों से पूर्ण सहयोग करने की अपील करता हूं |

श्री तपन कुमार पांडा (IOFS)

प्रबन्ध संचालक - राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज, मुरादनगर

महाप्रबन्धक - राजकीय आयुध निर्माणी, मुरादनगर