सादा जीवन उच्च विचार

राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज

मुरादनगर , गाज़ियाबाद

Academics

Home > About Us > Managing Committee

Academics

गत वर्ष की भाँति वार्षिक परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल 100 % तथा हाईस्कूल का परीक्षाफल 100 % रहा। इण्टर विज्ञान वर्ग में 34 छात्र सम्मिलित हुए जिनमें सभी 34 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिनमें 31 छात्रों के अंक 75 प्रतिशत से अधिक है। तथा कला वर्ग में 19 छात्र सम्मिलित हुए जिनमें से 01 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 18 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तरीर्ण हुए।

इण्टर परीक्षा में मास्टर तुषार त्यागी 84%अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि हाईस्कूल में 92 छात्र सम्मिलित हुए जिनमें 90 छात्र प्रथमश्रेणी एवं शेष 02 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्रीण हुए। हाईस्कूल परीक्षा में मास्टर प्रीत निमेश 93 % अंक प्राप्तकर प्रथम स्थान पर एवं जिले में तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्य-मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ उ0 प्र0 सरकार द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।


विद्यालय में UNO द्वारा UN Information Test आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6 के छात्र लक्की ने 91% अंक प्राप्त किए, तथा संस्था की ओर से छात्र को रू 250 का चैक एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।


उपलब्धियों की श्रृंखला में विद्यालय में जिला स्तरीय त्रैमासिक मूल्यांकन (जिसके अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियां, पाठ्य सहगामी क्रियाएं, पुस्तकालय कार्यशैली, प्रयोगशाला कार्यशैली, पाठ्यक्रम, विद्यालय वातावरण आदि सभी बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया जाता है) में 97% अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विद्यालय के लिए और भी गौरव की बात है, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है विद्यालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार ऊर्जा संरक्षण अभियान में भाग लिया इसके अंतर्गत ऊर्जा बचत कैसे हो, छात्रों व अभिभावकों का शपथ पत्र द्वारा जागरूक किया जाना एवं विद्यालय में ऊर्जा बचत कैसे की जाए इत्यादि बिन्दुओं पर कार्य किया तथा इस अभियान में विद्यालय ने 100 में से 85 अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए भारत सरकार ऊर्जा संरक्षण विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस पर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री बृजेश पाठक जी अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0 प्र0 शासन द्वारा लखनऊ में आयोजित समारोह में सर्वोच्च सम्मान से पुरस्कृत किया।