WELCOME
GOVT. ORDNANCE FACTORY INTER COLLEGE, MURADNAGAR
आयुध निर्माणी क्षेत्र में शिक्षा के इस पौधे का शुभरोपण सन् 1946 में बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर श्रमिक कल्याण समिति के तत्वावधान में कर्मचारियों के बालकों की शिक्षा-दीक्षा हेतु प्राथमिक विद्यालय के रूप में किया गया, तत्पश्चात् निरन्तर पुष्पित-पल्लवित होते हुए इस संस्था ने सन् 1953 में हाईस्कूल स्तर की मान्यता प्राप्त की तथा सन् 1966 में कला एवं विज्ञान वर्गों में इण्टरमीडिएट स्तर की मान्यता प्राप्त की।
आज विद्यालय में लगभग 2200 छात्र-छात्राएं 36 अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यार्थियों की शिक्षण सुविधा के लिए अलग-अलग दो भवन हैं। कक्षा एक से पाँचवीं तक के छात्र प्राथमिक विद्यालय भवन में शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र माध्यमिक विद्यालय भवन में अध्ययनरत हैं।












































